
छत्तीसगढ़
Trending
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह से ली गई भेंटवार्ता की पहली कड़ी का प्रसारण कल सुबह 10:30 बजे
-आकाशवाणी केंद्र रायपुर से होगा प्रसारित, छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र करेंगे रिले

नवा रायपुर – आकाशवाणी के प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह से ली गई भेंटवार्ता की पहली कड़ी का प्रसारण कल 25 जनवरी को समसामयिक विषयों पर आधारित कार्यक्रम ‘‘बातां-बातों में’’ के तहत किया जाएगा। इस भेंटवार्ता में नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, चुनाव को लेकर की गई तैयारियों सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है।
यह कार्यक्रम कल 25 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे आकाशवाणी केंद्र रायपुर से प्रसारित होगा। इसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे। इसे मीडियम वेव 981 किलोहर्ट्ज और एफ.एम. पर 101.6 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है।