महापौर ने महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड की व्यवस्था का किया निरीक्षण
रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड में पहुंचकर उसकी प्रशासनिक व्यवस्था एवं श्रीगणेश मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था की तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार की उपस्थिति में किया.महापौर ने स्थल पर जोन कमिश्नर से श्रीगणेश मूर्तियों के विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली. जोन कमिश्नर ने महापौर को विसर्जन कुंड की साफ – सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था पूर्ण होने की जानकारी दी.
ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani
महापौर को विसर्जन कुंड स्थल पर वहाँ पीडब्ल्यूडी द्वारा आवश्यक बैरिकेटिंग करवाने जाने एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं को शीघ्रता से 16 सितम्बर 2024 के पूर्व तक समुचित विसर्जन व्यवस्था देने पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दी गयी.
ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani
महापौर एजाज ढेबर ने जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार को प्रशासनिक तौर पर यह सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए कि विसर्जन व्यवस्था के दौरान विसर्जन कुंड में पर्याप्त पानी रहे एवं विसर्जन कुंड में आने वाली श्रीगणेश की समस्त मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया जाये. महापौर ने विसर्जन कुंड स्थल पर तेज गति के साथ श्रीगणेश की मूर्तियों के विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था देने हेतु मेन्युअल सहित मैकेनिकल व्यवस्था देने का सुझाव दिया है.
ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच