
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देशानुसार और आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार रायपुर शहर में निर्माण और जल कार्यों से सम्बंधित गड्ढाँ का वार्डवार सर्वे करने और गड्ढाँ के आसपास पर्याप्त सुरक्षा घेरा की व्यवस्था करने, लाल झंडी लगाए जाने, संकेत सूचक लगाए जाने और जो गड्ढे पाटने लायक हैँ, उनको तत्काल पाटे जाने की व्यवस्था करके दो दिन में विस्तृत प्रतिवेदन देने हेतु सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों के वार्डवार सर्वे और कार्यवाही का विस्तृत प्रतिवेदन देने हेतु सभी 10 जोनों में उपअभियंताओं की वार्ड वार ड्यूटी लगायी गयी है.
