
निगम जल विभाग ने शहर के विभिन्न छह मुख्य मार्गो में अपशिष्ट जल का नियमित कर रहे छिड़काव
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर विगत दिनों वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की बैठक में दिए गए निर्देश के पालन में रायपुर नगर पालिक निगम के जल विभाग द्वारा राजधानी शहर में छह विभिन्न मुख्य मार्गो भनपुरी चौक, आईएसबीटी मुख्य मार्ग भाठागांव से रिंग रोड तक जीईमार्ग में टाटीबंध चौक से एम्स अस्पताल की ओर एवं एम्स अस्पताल गेट नम्बर 1 से गेट नम्बर 5 तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर, हीरापुर चौक से कबीर नगर चौक तक, कृषि विश्वविद्यालय लाभाण्डी के सामने मुख्य मार्ग में वायु गुणवत्ता में सुधार और प्रदूषण नियंत्रण कार्य प्रभावी तौर पर किये जाने के उद्देश्य से हेतु नगर निगम के एसटीपी में उपचारित जल का टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन नियमित छिड़काव करवाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री
नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री नर सिंह फरेन्द्र उक्त कार्य का प्रतिदिन स्थल निरीक्षण सहित मॉनिटरिंग कर रहे हैँ।
ये खबर भी पढ़ें : शादी के दो साल बाद मां बनीं देवोलीना
वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुरूप शहर में अत्यधिक धूल वाले विभिन्न छह मुख्य मार्गो में वायु गुणवत्ता सुधार एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु निगम के एसटीपी में उपचारित जल का छिड़काव प्रतिदिन नियमित सुव्यवस्थित रूप से करवाया जा रहा है।
एम्स अस्पताल टाटीबंध के सामने जीईरोड मुख्य मार्ग में भी वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु एसटीपी में उपचारित अपशिष्ट जल का टैंकर के माध्यम से छिड़काव करवाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Brown Rice से बनाएं ये टेस्टी डिशेज, नहीं पडे़गा स्वाद और सेहत के बीच चुनना
वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल के निर्देश पर नगर निगम जल विभाग द्वारा रूट चार्ट बनाकर एसटीपी में उपचारित जल का छिड़काव अत्यधिक धूल वाले विभिन्न छह चिन्हित मुख्य मार्गो में वायु गुणवत्ता में सुधार एबं प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रतिदिन नियमित रूप से करवाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च