टेक-ऑटोमोबाइल

नई Suzuki Alto साल 2026 में होगी लॉन्च

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी Alto भारतीय बाजार समेत जापान बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हैं। हाल में मिलने वाली Alto 9वीं जनरेशन की है, जिसे साल 2021 में लॉन्च किया गया था। हाल में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुजुकी 2026 में जापान में नई 10वीं जनरेशन की Alto को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि नई Alto में कौन से फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं और यह कितना माइलेज देगी और कीमत कितनी होगी।

New Gen Suzuki Alto: मौजूदा से होगी हल्की

  • Alto का एक लंबा इतिहास रहा है, इसे साल 1979 में जापान में पहली बार लॉन्च किया गया था। वहीं, इसे भारत में साल 2000 में पेश किया गया था। कंपनी इसके नई जनरेशन पर काम कर रही है। साल 2024 की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वह 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो पर काम कर रहे है, जो मौजूदा मॉडल से काफी हल्की होगी। नई ऑल्टो का वजन करीब 100 किलोग्राम कम होगा।
  • नई ऑल्टो का वजन 100 किलो कम होने पर यह 580 किलोग्राम और 660 किलोग्राम के बीच हो जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि तीसरी पीढ़ी की ऑल्टो का वजन भी 580 किलोग्राम ही था, लेकिन वो दौर अलग था। हाल के समय में गाड़ियों सेफ्टी फीचर्स को लोग ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।
  • नई ऑल्टो को बनाने में हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के अधिक हाई वेरिएंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्लेटफॉर्म अल्ट्रा और एडवांस्ड हाई टेंसाइल स्टील (UHSS और AHSS) पर बेस्ड होती है, जो हल्का होने के साथ ही काफी मजबूत भी होता है।

New Gen Suzuki Alto: देगी ज्यादा माइलेज

  • रिपोर्ट के मुताबिक, नई जनरेशन ऑल्टो मौजूदा के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एपिसिएंसी के साथ आएगी। हाल में जापान में मिलने वाली ऑल्टो पेट्रोल के साथ 25.2 किमी/लीटर और माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट के साथ 27.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसमें 49 PS का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 2-kW की इलेक्ट्रिक मोटर देखने के लिए मिल सकता है। 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो में सुजुकी 48V सुपर एन चार्ज सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है।
  • 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो में लीन बैटरी का इस्तेमाल हो सकता है, जो मोटर आउटपुट को बढ़ाने पर काम करेगी। हालांकि इसके आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आई है, लेकिन नई जनरेशन ऑल्टो किमी/लीटर से अधिक का माइलेज दे सकती है।

New Gen Suzuki Alto: कीमत

  • मौजूदा सुजुकी ऑल्टो पेट्रोल मॉडल के लिए 1,068,000 येन (5.83 लाख रुपये) और माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 1,218,800 येन (6.65 लाख रुपये) में मिलती है। उम्मीद है कि नई नई ऑल्टो की शुरुआती कीमत लगभग 1 मिलियन येन (5.46 लाख रुपये) के आसपास हो सकती है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर