छत्तीसगढ़
प्रांतीय अखण्ड ब्राह्मण समाज ने की महाआरती और दीपदान
रायपुर । कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महादेव घाट रायपुर में श्रीमती भारती किरण शर्मा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति एवं प्रदेश संयोजक पंडित मेघराज तिवारी जी के निर्देशन में दीप-दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पं.मेघराज तिवारी,पंडित हेमलाल शर्मा जी के द्वारा विधि विधान द्वारा पूजन कर महाआरती की गई जिसमें ईश्वर प्रसाद शर्मा, , प्रीति शुक्ला, पूर्णिमा तिवारी, सरिता तरुण शर्मा,नेहा शर्मा,शजिन्ता शुक्ला, किरण लता पाठक, पूर्णिमा दुबे यश महराज,व संगठन के समर्पित सदस्यों, पदाधिकारियों द्वारा 101दीप जलाकर पूजा आरती कर नदी में दीप प्रज्जलन कर प्रवाहित किया गया।व मंगलकामनाएं की गयी,साथ ही सर्व समाज के समृद्ध, दीर्घायु,व यशस्वी होने की की कामना की गयी ।