उत्तराखण्ड
Trending

नारकोटिक्स एक्ट में जेल भेजा गया छात्र निर्दोष, छात्र की प्रेमिका का षड्यंत्रकारी बाप गिरफ्तार

हरिद्वार । नारकोटिक्स अधिनियम में चरस के साथ गिरफ्तार बीएससी का छात्र निर्दोष पाया गया है। छात्र की बाइक में चोरी छिपे चरस रखी गई थी। बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए प्रतिष्ठित व्यापारी ने ही यह शाजिस रची थी।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर

ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बी.एस.सी. के छात्र अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को नारकोटिक्स अधिनियम के तहत जेल भेजा गया था। उसके पास से 171 ग्राम चरस बरामद हुई थी। युवक पूछताछ में स्वयं को बराबर निर्दोष बता रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्‍टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें

युवक की बातों को क्रॉस चेक करने के बाद पुलिस द्वारा मामला एसएसपी प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने बीएससी में पढ़ रहे छात्र के करियर को देखते हुए अलग से टीम गठित की। एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने गहराई से छानबीन की तो युवक वास्तव में निर्दोष पाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि छात्र के निर्दोष होने का राज सीसीटीवी फुटेज ने खोला। घटना वाले दिन वह पेपर देकर कॉलेज गया था। इसलिए पुलिस कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज पहुंची, जहां अलग-अलग जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों ने घटना की सच्चाई सामने ला दी। कैमरे में 02 अज्ञात व्यक्ति युवक की बाइक में चोरी छिपे चरस रखते पाए गए।

ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात

श्यामपुर पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर घटना के मास्टरमाइंड अनूप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश गुप्ता निवासी लालढांग थाना श्यामपुर को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित की बेटी का जेल भेजे गए छात्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो उसे नापसंद था। इसलिए आरोपित ने युवक को फंसाने के लिए अपने एक साथी की मदद से प्लान बनाकर युवक की मोटरसाइकिल में चोरी छुपे चरस रख दी और उसको जेल भिजवा दिया।

ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani

नितेश शर्मा ने बताया कि बयान गवाह के आधार पर विवेचना में आरोपित अनूप गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूर्व में गिरफ्तार बीएससी स्टूडेंट अजय के निर्दोष होने की रिपोर्ट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा -189 के तहत न्यायालय को प्रेषित की जा रही है, ताकि उसका भविष्य बचाया जा सके, क्योंकि गिरफ्तार किए गए अजय की मुकदमे में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani

अब विवेचना से अजय का नाम पृथक कर अनूप गुप्ता का नाम विवेचना में शामिल कर विवेचना की जाएगी। वारदात में संलिप्त दूसरे व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5G की दुनिया में धमाकेदार एंट्री – Realme ये 5G phone हर मौके के लिए परफेक्ट लुक का स्टाइलिश पॉपुलर साड़ियां गर्मी में ठंडक देंगी ये खूबसूरत कॉटन कुर्तियां माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी — Toyota की आपकी परफेक्ट चॉइस