
हरिद्वार। अराजक तत्वों ने उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में ट्रेन उड़ाने की बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। साजिश के तहत हरिद्वार में मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर प्लांट भी कर दिया गया था लेकिन समय रहते इसकी खबर हो गई और सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया। यह मामला हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास का है। इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी
ये खबर भी पढ़ें : करवा चौथ पर Katrina Kaif की फोटो फंस कर रहे वायरल – Pratidin Rajdhani
हरिद्वार में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि रविवार रात हरिद्वार जीआरपी को मुरादाबाद रेलवे मंडल के नियंत्रण कक्ष से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़े होने की सूचना मिली।जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर डेटोनेटर बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक को पकड़ा गया है। फुटेज में वह संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर टहलता हुआ दिखाई दे रहा था।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani
उन्होंने बताया कि अशोक के पास से पुलिस ने कई डेटोनेटर भी बरामद किये हैं। आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani
डोभाल ने कहा कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि इस वारदात के पीछे किस संगठन का हाथ है।
ये खबर भी पढ़ें : धर्मेंद्र से क्यों अलग होना चाहते थे हेमा मालिनी से ? – Pratidin Rajdhani