
रायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम के कार्यपलन अभियंता ( फिल्टरप्लांट ) शरद ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33 लाईन विस्तार एवं आवश्यक सुधार कार्य हेतु फिल्टरप्लांट फीडर में 26 सितम्बर को के.व्ही. इंटेकवेल आउटगोईंग एवं 11 केवी. फिल्टर प्लांट फीडर में 26 सितम्बर 2024 को लाईन विस्तार एवं आवश्यक सुधार कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके कारण 33 के.व्ही. लाईन इंटेकवेल एवं 11 केव्ही. फिल्टर प्लांट फीडर में विद्युत प्रवाह 26 सितम्बर 2024 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक बंद रहेगा । जिसके कारण 47.5 एम.एल.डी. प्लांट, 80 एम.एल.डी. पुराना, 80 एम.एल.डी. नया एवं 150 एम.एल.डी. से भरने वाली सभी टंकियों में दिनांक 26 सितम्बर 2024 गुरूवार को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी। उपरोक्त के अलावा शहर में स्थित अन्य जलागारो एवं पावर पंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

