बहन को गिफ्ट करने के लिए ये हैं अच्छे ऑप्शन
नई दिल्ली। भाई दूज के मौके पर अगर आप अपनी बहन को कोई प्यार सा टेक गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट किया जाए तो हम यहां कुछ ऐसे टेक गिफ्ट बता रहे हैं, जो गिफ्ट करने के लिहाज से अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। इनमें ईयरबड्स, स्मार्टवॉच समेत कई चीजें शामिल हैं।
Boult Mustang Torq
बोल्ट की तरफ से आने वाले यह ईयरबड्स 50 घंटे का प्लेटाइम दे सकते हैं। इनमें क्वाड माइक एएनसी और ब्लूटूथ V5.4 जैसी खूबियां मिलती हैं। भाई दूज के मौके पर गिफ्ट के लिए यह अच्छा ऑप्शन हैं। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इन्हें 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 100 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल साइट से 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। बड्स में एआई वॉइस असिस्टेंट टच कंट्रोल और 45ms तक लो लेंटसी मोड मिलता है।
Noise Pulse 2 Max
इस स्मार्टवॉच में 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.85 इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग, स्थिर कनेक्टिविटी के लिए ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी और DND सपोर्ट के साथ आती है। यह 100+ स्पोर्ट्स मोड, 150+ क्लाउड बेस्ड वॉच फेस, नॉइज हेल्थ सूट और 10-दिन की बैटरी लाइफ से लैस है। इसे आप 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं।
OnePlus Nord Buds 3
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो पेबल-शेप्ड हाउसिंग में आते हैं। बड्स 3 32dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसलेशन को सपोर्ट करते हैं और ट्रांसपेरेंट मोड के साथ भी आते हैं। बजट ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 और Google फास्ट पेयर को सपोर्ट करते हैं। वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 की कीमत 2,299 है। इन्हें दो कलर ऑप्शन हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक व्हाइट में खरीदा जा सकता है।
JBL Tune 510BT हेडफोन
JBL Tune 510BT हेडफोन में 32mm डायनामिक ड्राइवर हैं, जो JBL Pure Bass साउंड देते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.0 के साथ, 40 घंटे तक का वायरलेस प्लेटाइम, क्विक चार्जिंग (2 घंटे के लिए 5 मिनट) और डुअल पेयरिंग सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 2299 रुपये है।
Boult Klarity 3
2500 रुपये तक के बजट में टॉप क्लास फीचर से लैस बड्स की जरूरत है तो बोल्ट का नया ईयरबड ट्राई कर सकते हैं। इन्हें गिफ्ट के रूप में देना भी अच्छा ऑप्शन है। भाई दूज के मौके पर यह बढ़िया ऑप्शन है। ईयरबड्स एडवांस फीचर के साथ आते हैं। इनका डिजाइन भी देखने में अच्छा लगता है और ऑडियो क्वालिटी भी कीमत के लिहाज से बेस्ट है।