Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

पुराने फोन की स्पीड बढ़ाने में काम आएंगे ये तरीके

नई दिल्ली। आप कितना भी महंगा स्मार्टफोन खरीद लीजिये, लेकिन बीतते वक्त के साथ स्पीड स्लो हो ही जाती है। जिसके बाद नया फोन लेने का प्रेशर बढ़ने लगता है। हालांकि नया फोन लेने के बारे में विचार करने से पहले अगर आप पुराने फोन में ही कुछ सेटिंग्स को बदल लें, तो स्पीड पहले जैसी ही हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime – Pratidin Rajdhani

आइए, जानते हैं उन तौर-तरीकों के बारे में जो आपके पुराने फोन की स्पीड को सुपरफास्ट करने में मदद करेंगे।

पुराने फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है।

ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani

हार्डवेयर के लिहाज से

बैटरी- अगर स्मार्टफोन की बैटरी सही से काम नहीं कर रही है, तो इसका असर आपके फोन के परफॉर्मेंस पर भी दिखेगा। स्पीड बढ़ाने के लिए आप बैटरी बदलवा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें

डिस्प्ले- डिस्प्ले में आई छोटी सी खराबी भी फोन की स्पीड को स्लो कर सकती है। इसलिए बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जरूरी है कि डिस्प्ले सुचारू रूप से काम करती रहे।

ये खबर भी पढ़ें : भ‍ीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे  

फोन को रीसेट करें- फोन को रीसेट करने से डेटा मिट जाएगा, लेकिन स्पीड पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।

ऐसे भी बढ़ सकती है स्पीड

ऑपरेटिंग सिस्टम: स्पीड को बेहतर करने के लिए फोन को हमेशा लेटेस्ट ओएस पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।

गैरजरूरी ऐप: अगर आपके फोन में अनावश्यक ऐप्स हैं, तो उन्हें हटाने से फोन की स्पीड बढ़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani

कैश मेमोरी क्लियर करें: फोन की कैश मेमोरी क्लियर करने से फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स: फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बैटरी और डेटा की खपत करते हैं। जिसका असर परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है। इन ऐप्स को बंद करने से फोन की स्पीड बढ़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : Dangari Waterfall Chhattisgarh : जशपुर जिला के घने जंगलों के बीच है यह शानदार झरना, मनाेरम दृश्य देखने करनी पड़ती है ट्रेकिंग

हैवी ऐप न रखें- कुछ यूजर्स स्मार्टफोन में हैवी ऐप इंस्टॉल रखते हैं, जो बहुत स्टोरेज स्पेस घेरते हैं और स्पीड को भी स्लो कर देते हैं। इसलिए इन्हें डिलीट कर देना सही ऑप्शन है।

 

इन ट्रिक्स को फॉलो करें
1. फोन को नियमित रूप से रीस्टार्ट करते रहना चाहिए।

2. फोन की स्टोरेज को खाली रखें।

3. फोन में वायरस स्कैनर इंस्टॉल करें।

4. फोन की सेटिंग्स में जाकर अनावश्यक विकल्पों को बंद करें।

5. फालतू के वीडियो-फोटो डिलीट कर दें।

6. कम यूज होने वाले ऐप्स का अनइंस्टॉल कर दें।

ये खबर भी पढ़ें : कुछ लोगों को सर्दियों में तिल का सेवन नहीं करना चाहिए क्यों – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button