RADA
टेक्नोलॉजी

बंद हो गई ये मोबाइल सर्विस, अब देना होगा इतना रुपए

बंद हो गई ये मोबाइल सर्विस, अब देना होगा इतना रुपए

अगर आप वोडाफोन-आइडिया यानी Vi के यूजर्स हैं, तो आपको जोरदार झटका लग सकता हैं, क्योंकि Vi ने अपने सभी रिचार्ज प्लान से फ्री Vi movies और Tv सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है। अगर आप इन सर्विस को रिचार्ज प्लान से अलग लेते हैं, तो आपको करीब 202 रुपये मंथली चार्ज देना होगा। ऐसे में आपक एनुअल खर्च 2400 रुपये हो जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्यों बंद किया फ्री सब्सक्रिप्शन
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें, तो वोडाफोन-आइडिया के सभी प्लान को Vi की वेबसाइट पर बिना किसी फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान के लाइव कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने अपने पेड सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने के मकसद से फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को हटा दिया है। Vi MTV Pro प्लान लेने वाले यूजर्स को कंपनी कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री में करीब 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Disney+ Hotstar, SonyLiv, Fancode, Hungama शामिल हैं।

Vi का नया रिचार्ज प्लान
वोडाफोन-आइडिया का नया रिचार्ज प्लान 904 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही डेली 100 SMS दिए जा रहे हैं। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा के साथ आता है। साथ ही कई अन्य एडिशिनल मैसेज दिए जा रहे हैं। इस प्लान में रात 12 से सुबह 6 बजे तक बिंज ऑल नाइट प्लान ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान मंथली 2 जीबी एडिशनल डेटा प्लान के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका