
इजराइल : इजराइल में सिलसिलेवार बस धमाके, आतंकी हमले का शक, सुरक्षा बढ़ाई गई इजराइल में गुरुवार को अचानक हुए तीन धमाकों से हड़कंप मच गया। ये धमाके मध्य इजराइल में खड़ी तीन बसों में हुए, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी हमला मानकर जांच कर रही हैं। दरअसल, दो अन्य बसों में भी विस्फोटक बरामद किए गए हैं, जिससे शक गहरा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाके उस वक्त हुए जब गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास और इजराइल के बीच कैदियों की अदला-बदली हो रही थी। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इन धमाकों को संदिग्ध आतंकी हमला बताया है। बम टाइमिंग डिवाइस से लैस थे और कुछ को बम निरोधक दस्तों ने निष्क्रिय कर दिया। इस घटना ने 2000 के दशक में हुए फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान के सिलसिलेवार हमलों की यादें ताजा कर दी हैं।

पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ के अनुसार, जांच जारी है कि ये विस्फोट किसी एक व्यक्ति का काम था या इसके पीछे कोई संगठित समूह है। इजराइल के बड़े शहरों में बसों और ट्रेनों में सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। सरग्रॉफ ने यह भी बताया कि इन विस्फोटकों की बनावट पश्चिमी तट पर पाए गए विस्फोटकों से मिलती-जुलती है, हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। इजराइली पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच, बैट याम के मेयर त्जविका ब्रॉट ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि विस्फोट के समय बसें खाली थीं, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।