Join us?

छत्तीसगढ़

टाइटन कंपनी लिमिटेड ने जगदलपुर में नए टाइटन वर्ल्ड स्टोर के साथ छत्तीसगढ़ में अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार किया

राज्य के 11वें टाइटन वर्ल्ड स्टोर में पाएं प्रीमियम घड़ियों की एक्सक्लुज़िव रेंज का अनुभव

जगदलपुर:भारत के प्रमुख वॉच एवं वियरेबल्स रीटेलर टाइटन कंपनी लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में अपने 11वें टाइटन वर्ल्ड स्टोर के लॉन्च की घोषणा की है। यह नया स्टोर पश्चिमी क्षेत्र में टाइटन वर्ल्ड के विस्तार में बड़ी उपलब्धि है। 650वर्गफीट में फैला यह स्टोर राव कॉम्पलेक्स, बजरंग नगर, जगदलपुर में स्थित है, जिसका उद्घाटन श्री गौरव बोरा, रीजनल बिज़नेस मैनेजर, वॉचेज़ एण्ड वियरेबलस वेस्ट 2 के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली परंपरा: शव की राख से बना सूप पीते हैं इस जगह के लोग

बस्तर के बीचों-बीच स्थित टाइटन वर्ल्ड का नया स्टोर टाइटन के लिए बड़ी उपलब्धि है जो सांस्कृतिक रूप से जीवंत शहर जगदलपुर में अपनी पेशकश लेकर आए हैं। स्थानीय लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टोर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह क्षेत्र की धरोहर और विश्वस्तरीय कारीगरी का अनूठा संयोजन लेकर आता है।

ये खबर भी पढ़ें : करवा चौथ पर Katrina Kaif की फोटो फंस कर रहे वायरल – Pratidin Rajdhani

प्रीमियम घड़ियों की व्यापक रेंज के साथ इस स्टोर में टाइटन, टॉमी हिलफिगर, सोनाटा, फास्ट्रैक, रागा, ज़ूप, के साथ-साथ स्मार्टवॉचेज़, वॉल क्लोक्स और ऑटोमेटिक घड़ियों का व्यापक कलेक्शन है जो इनोवेशन और सदाबहार स्टाइल के साथ उपभोक्ताओं को खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani

इस अवसर पर गौरव बोरा, रीजनल बिज़नेस मैनेजर, वॉचेज़ एण्ड वियरेबलस वेस्ट 2 ने कहा, ‘‘टियर 2 और टियर 3 शहरों में विस्तार जारी रखते हुए जगदलपुर में टाइटन वर्ल्ड स्टोर का उद्घाटन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इन क्षेत्रों में आधुनिक एवं स्टाइलिश घड़ियों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है और इसी मांग को ध्यान में रखते हुए हम आधुनिक डिज़ाइन लेकर आते हैं। टाइटन में हम घड़ियों में कारीगरी के इंटरनेशनल मानक बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे द्वारा लाई गई हर घड़ी ब्राण्ड की उस खासियत को दर्शाए, जिसके लिए ब्राण्ड को जाना जाता है।’

ये खबर भी पढ़ें : देर रात केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

भव्य ओपनिंग के अवसर पर उपभोक्ता एक्सक्लुज़िव लॉन्च ऑफर के तहत फ्लैट 10 फीसदी छूट का लाभ उठा
सकते हैं। टाइटन वर्ल्ड जगदलपुर के उपभोक्ताओं को आमंत्रित करता है कि इस स्टोर में आएं तथा प्रीमियम घड़ियों एवं लाईस्टाइल एक्सेसरीज़ की दुनिया का अनूठा अनुभव पाएं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में कौन सी दिशा में मंदिर होना चाहिए Stranger Things Fans के लिए खुशखबरी Stranger Things-5 अगर ये काम न करें तो आपका Ac हो सकता ख़राब कौन से हैं सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस