छत्तीसगढ़
Trending

Train Cancelled : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, बिलासपुर से रायपुर-कोरबा जाने वाली ट्रेन रद्द

बिलासपुर । रेलवे ने बिलासपुर, रायपुर और कोरबा से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है या उनके मार्ग में बदलाव किया है। यह बदलाव रायपुर रेल मंडल में रिलिविंग गर्डर की डी-लांचिंग के कारण किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों की स्थिति की जांच करें।
रद्द होने वाली गाडियां :-
1. दिनांक 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 तथा 28 जून 2025 को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 21 मई व 04, 11, 18, तथा 25 जून 2025 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. दिनांक 22 मई व 05, 12, 19 तथा 26 जून 2025 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां :-

1. दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी
2. दिनांक 22 मई एवं 01, 08, 15, 22 व 29 जून 2025 योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी ।
3. दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी ।
4. दिनांक 24 व 31 मई एवं 07, 14, 21 व 28 जून 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा-(टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से