रायपुर । आज भारत गणराज्य के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू को उनकी 135 वीं जयन्ती ( बाल दिवस ) पर राजधानी शहर रायपुर के जीई मार्ग पर स्थित नगर पालिक निगम रायपुर के गाँधी – नेहरू उद्यान के प्रांगण में स्थित प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू की आदमकद प्रतिमा के समक्ष रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में रखे गए एक संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में पहुंचकर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय, पूर्व एल्डरमेन सुनील भुवाल सहित राजधानी शहर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों ने सादर नमन करते हुए पण्डित जवाहर लाल नेहरू को प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित किये।
Related Articles
Check Also
Close
-
महतारी वंदन का उपहार, हर महीने खुशियों का रिचार्जJuly 31, 2024