मनोरंजन

धमाल 4 को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली। आज के दौर में देखा जा रहा है कि पुरानी फिल्मों के सीक्वल या उनके तीसरे-चौथे पार्ट को बनाए जाने के लिए फिल्ममेकर्स में एक तरह से होड़ सी मच गई है। एक दिन पहले 90 के दशक में आने वाली शाह रुख खान की कल्ट मूवी बाजीगर के सीक्वल को लेकर फिल्म निर्माता की तरफ से कन्फर्मेशन आया था और अब हिंदी सिनेमा की सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी धमाल 4 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

जिसको धमाल के मानव यानी अभिनेता जावेद जाफरी ने दिया है। फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दे डाली है। आइए जानते हैं कि जावेद ने क्या कहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

जल्द शुरू होगी धमाल 4 की शूटिंग
धमाल बॉलीवुड की उन फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसके किरदार कल्ट हैं और ऑडियंस इसे आज भी देखना पसंद करती है। ऐसे में अब जब इसकी चौथी किस्त को लेकर कोई अपडेट सामने आएगा तो यकीनन तौर पर उस पर चर्चा होनी तो बनती है। हाल ही में अभिनेता जावेद जाफरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे धमाल 4 को लेकर सवाल पूछा गया है। जिस पर जावेद ने कहा है-

ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल

जी, धमाल 4 जरूर आएगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग को शुरू किया जा सकता है। दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है, उसी हिसाब से सिनेमा भी चेंज हो रहा है। 60 से लेकर 70 के दशक में मूवीज में एक अलग तरह की कॉमेडी देखने को मिलती थी, जो अब पूरी से बदल चुकी है। उम्मीद है कि धमाल 4 में आपको ये और शानदार तरीके की कॉमेडी देखने को मिले।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

इस तरह से जावेद जाफेरी ने धमाल 4 की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि साल 2026 में धमाल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर

अजय देवगन होंगे धमाल 4 का हिस्सा
निर्देशक इंदर कुमार के डायरेक्शन में साल 2007 धमाल को पहली बार बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इसके बाद 2011 में धमाल का सीक्वल आया और उसने भी फैंस को खूब हंसाया। इसके बाद 2019 में धमाल की तीसरी किस्त आई, जिसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जैसे कलाकारों की एंट्री हुई। आलम ये रहा कि टोटल धमाल भी सुपरहिट रही। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि अजय देवगन धमाल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे और वह पार्ट 4 में भी नजर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका