दो दिवसीय जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को
कलेक्टर नम्रता गांधी ने लिया तैयारियों का जायजा
धमतरी । आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव आयोजित होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी जल जगार महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही बैठक गंगरेल रेस्ट हाउस में कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सी ई ओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर जी आर मरकाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें : ‘देवरा’ मूवी रिव्यू: Highlights और Lowlights – Pratidin Rajdhani
कार्यक्रम के लिए चार स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने सुविधाएं, ले आउट, अधिकारी, कर्मचारियों की शिफ्ट वाइस ड्यूटी की जानकारी ली। उन्होंने प्रवेश एवं निर्गम द्वार अलग-अलग बनाने, कंट्रोल रूम प्रभारी, अलग-अलग वाहनों के स्थान निर्धारित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री गांधी ने रूट चार्ट, रूट मैप, पेयजल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बिजली, शौचालय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा।
ये खबर भी पढ़ें : Bank Holiday List in October 2024: अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के लिए अलग- अलग फोटोयुक्त पास बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए डस्टबिन की व्यवस्था निर्धारित स्थलों में रखने कहा। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति को ध्यान में रख मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। चार जगह एलईडी का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 3 बजे से प्रारंभ होगी।
ये खबर भी पढ़ें : लर्निंग रूट्स ने लॉन्च किया एआई कॉलेज फाइंडर – कॉलेज चयन का भविष्य
कलेक्टर ने सभी कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। कलेक्टर ने बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, नेटवर्क सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए जिओ एवं बीएसएनल का रेंज बढ़ाने कहा।
ये खबर भी पढ़ें : भारत में विवाह के लिए उपयुक्त सबसे सुंदर मंदिर – Pratidin Rajdhani
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल में पूरी साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के आने हेतु अलग मार्ग, उनके रुकने हेतु आवास व्यवस्था भी चिन्हांकित करने कहा। उन्होंने जल ओलम्पिक कार्यक्रम के समीप सुरक्षा हेतु गार्ड और मेडिकल यूनिट तैनात करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने कबाड़ से जुगाड़, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पार्किग व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल में वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाया जाए। इन पार्किंग स्थलों में बिजली पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
ये खबर भी पढ़ें : Porsche 911 Turbo 50 ईयर स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च
कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल हेतु टेप नल की व्यवस्था, पेट्रोलिंग के लिए पुलिस के साथ 50 कोटवार एवं 150 वॉलिंटियर्स का सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने जल भराव क्षेत्र में संभावित दुर्घटना के मद्देनजर व्यापक जिम्मेदारी देने, गोताखोरों को अलग-अलग जगह नियुक्त करने के निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें : एआईसीटीइ के नॉलेज पार्टनर के रूप में काम करेगी अमेरिकी कंपनी
मैराथन दौड़ के दरमियान स्वास्थ्य अमला को अलग- अलग जगह रहने के निर्देश दिए। बाहर से आने वाले श्रद्धालुगण अंगार मोती माता की दर्शन करने के लिए भटगांव रास्ते से होकर मंदिर पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।