हरिद्वार । कोतवाली पुलिस ने स्मैक व हेरोइन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 06.47 ग्राम स्मैक व 10.36 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें : धर्मेंद्र से क्यों अलग होना चाहते थे हेमा मालिनी से ? – Pratidin Rajdhani
बता दें कि इन दिनों ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरिद्वार को नशामुक्त करने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया है। अभियान के क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने नशा तस्करी के अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली परंपरा: शव की राख से बना सूप पीते हैं इस जगह के लोग
वहीं पुलिस ने एक आरोपित के कब्जे से 06.47 ग्राम स्मैक व 10.36 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने हेरोइन के साथ समीर अहमद पुत्र मरगूब अहमद निवासी गांव दरियापुर नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी, स्मैक के साथ अजहर पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी दरियापुर उर्फ शेखपुर गडो नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी को पकड़ा।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo T3x 5G की कीमत और Features – Pratidin Rajdhani
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में भी आरोपितों पर मुकदमे दर्ज हैं, जिनके बारे में आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : कढ़ी पत्ते का पानी पीने से मिलेंगे ढेरों फायदे