6 से 8 नवंबर तक हरिद्वार में होगा अंडर-16 राज्य बास्केट बॉल चैंपियनशिप, टीम का चयन
हरिद्वार । सोमवार को अंडर–16 बालक व बालिका जिला बास्केट बॉल टीम का चयन किया गया।बालक वर्ग में कैप्टन के रूप में आदित्य पांडेय को जबकि बालिका वर्ग में आस्था शर्मा को कप्तान बनाया गया है।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 6 से 8 नवंबर तक अंडर-16 राज्य बास्केट बॉल चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार में किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर के सभी जिलों की टीम भाग लेगी। हरिद्वार बालक वर्ग टीम में आदित्य पांडेय कप्तान, आरव खान, रोहन सिंह, मानविक चोपड़ा, युवराज चौहान, कार्तिकेय सैनी, सोमिल गुप्ता, मानिक खन्ना, अंशु यादव, आर्यन नेगी, जसमीत सिंह, यश यादव, तेजस चौधरी, अच्युतम मंगाई, क्षितिज, सागर साहू चुने गए हैं। बालिका वर्ग में कप्तान के रूप में आस्था शर्मा को रखा गया है। शेष खिलाड़ियों में पाखी, अकलिना, आराध्या चौहान, जानवी, आस्था, शगुन, समृद्धि जेटली, पलक, सहज, शांभवी, पी०तारा, आयुषी, जश्न, संस्कृति, अपूर्वा शामिल हैं।बालक वर्ग में कोच के रूप में वैभव चौधरी और बालिका वर्ग में कोच के रूप में लक्ष्य शर्मा को रखा गया है। भेल सेक्टर-1 में टीम चयन के समय उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, योगेश शर्मा तकनीकी अध्यक्ष आलोक चौधरी, शिवम आहूजा, राधेश्याम, अनुराग बास्केटबॉल समन्वयक भेल, अविनाश झा, मनोरंजन शर्मा आदि उपस्थित थे।