
UPSC IFS 2025 Registration: 11 फरवरी, 2025 तक करें आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सूचना जारी होने के साथ ही, आवेदन की प्रक्रिया आज 22 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए, इस बात का ध्यान रखें।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani
UPSC IFS 2025 Registration: भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें
यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 22 जनवरी, 2025
यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 22 जनवरी, 2025
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 11 फरवरी, 2025
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा आवेदन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत- 12 फरवरी, 2025
यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 18 फरवरी, 2025
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें
UPSC IFS 2025 Registration: भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए देनी होगी ये फीस
यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य ऑनलाइन भुगतान मेथेड के माध्यम से किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात
कुल 150 पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा के माध्यम से कुल 150 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को होगा।इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष मांगी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : निगम ने गार्डन के नाले पर अवैध कब्जे को हटाया
UPSC CSE Exam Registration 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन हुआ जारी
यूपीएससी की ओर से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी, 2025 ही है। परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि, सीएसई और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए पहला चरण कंबाइंड रूप से आयोजित किया जाता है।