अपराध
Trending

CG Crime News : बिलासपुर गोलीकांड  के 7 आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

 बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में बीते मंगलवार शाम हुए  गोलीकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों ने जनपद उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता नितेश सिंह के निजी कार्यालय के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उनके दो सहयोगी राजू सिंह और चंद्रभान सिंह गोली लगने से घायल हो गए थे। दोनों को तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में महज 24 घंटे के भीतर इस वारदात का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से देशी पिस्टल, कट्टा, मैगजीन, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत बरामद हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार, नितेश सिंह और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के परिवारों के बीच जमीन विवाद, अतिक्रमण और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी। दोनों पक्षों ने पहले भी मस्तूरी और सिविल लाइन थानों में एक-दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराए थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विश्वजीत अनंत ने नितेश सिंह और उनके साथियों की हत्या की साजिश रची थी। वह जानता था कि नितेश सिंह हर शाम जनपद कार्यालय के सामने बैठते हैं, इसलिए उनकी लगातार रेकी की जा रही थी। पहला हमला 25 अक्टूबर को करने की योजना थी, जो विफल रही। इसके बाद 28 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे दो मोटरसाइकिलों में सवार आरोपी पहुंचे और मेन रोड, मस्तूरी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान राजू सिंह और चंद्रभान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। साजिश में पैसों का भी लेनदेन जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी तारकेश्वर पाटले ने विश्वजीत अनंत को एक लाख रुपये नगद दिए थे, जिसे उसने अपने सहयोगियों में बांटा था। पुलिस अब इस पूरे वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रही है।

पुलिस की सटीक कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में ACCU (सायबर सेल) और मस्तूरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी

विश्वजीत अनंत (29 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा अरमान उर्फ बलमजीत अनंत (29 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा

चाहत उर्फ विक्रमजीत अनंत (19 वर्ष), निवासी ग्राम मोहतरा

मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस (29 वर्ष), निवासी भारतीय नगर, सिविल लाइन

मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू (22 वर्ष), निवासी अटल आवास, कोनी

दो नाबालिग आरोपी

बरामद हथियार और सामग्री

पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किए: दो देशी पिस्टल , एक देशी कट्टा, पांच मैगजीन, चार जिंदा कारतूस,  तेरह खाली खोखे, दस बुलेट और  पांच मोबाइल फोन शामिल है। सभी बरामद वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा: SSP रजनेश सिंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। शेष आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी है और सभी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका