टेक-ऑटोमोबाइल

वीवो जल्द लॉन्च कर सकता है नया फोन, कब है एंट्री की उम्मीद?

नई दिल्ली। Vivo T3x 5G के सक्सेसर Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। जिससे इनके जल्द ही भारत में लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। ये दोनों ही फोन संभवतः किफायती सेगमेंट में एंट्री करेंगे। अपकमिंग T4x 5G और Vivo Y59 5G के बारे में लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। जिसके बारे में यहां बताने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

Vivo T4x 5G और Y59 5G BIS सर्टिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G को BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से केवल इन फोन के मॉडल नंबर का पता चलता है। Vivo T4x 5G को मॉडल नंबर V2437 से पहचाना जाता है, जबकि Vivo Y59 5G को मॉडल नंबर V2443 के तहत लिस्ट किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

वीवो T4x और वीवो Y59 5G को अक्टूबर 2024 में IMEI डेटाबेस पर समान मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। IMEI लिस्टिंग ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है और न ही BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने कोई जानकारी दी है।

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

Vivo T4x 5G और Y59 5G स्पेसिफिकेशन
Vivo T4x 5G या Vivo Y59 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि Vivo T4x पुराने Vivo T3x 5G का सक्सेसर है, तो इसमें उन्हीं फीचर्स के अपग्रेड मिल सकते हैं। Vivo T3x 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। वहीं, टी4एक्स में भी ऐसा ही या थोड़ा ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा

वीवो टी3एक्स 5जी को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 16,499 रुपये तक गई थी। वीवो वाई59 5जी वीवो वाई58 5जी का सक्सेसर होगा। वीवो वाई58 5G को 19,499 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह केवल एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें : सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए मुख्य द्वार के वास्तु टिप्स

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सेंट्रल जेल रायपुर के बंदियों का प्रयागराज महाकुंभ के जल से स्नान छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2025: राज्य के अर्थव्यवस्था मजबूत iQOO 15 सीरीज: दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च शरीर की कमजोरी हटाना है ? यहां इलाज