तीसरे दिन कहां पहुंची मुफासा की कहानी?
नई दिल्ली।साल के अंत को और भी मजेदार बनाने के लिए सिनेमाघरों में हाल ही में डिज्नी की नई एनिमेटेड ड्रामा फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ रिलीज की गई थी। इस फिल्म को ऑडियंस खूब प्यार दे रही है। 2019 में आए ‘द लायन किंग’ की प्रीक्वल ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही भारत में काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया
तीन दिन में कितनी हुई कमाई?
‘मुफासा: द लायन किंग’ का बॉक्स ऑफिस पर नाना पाटेकर की वनवास के साथ क्लैश देखने को मिला था। वनवास भी ट्रेलर रिलीज के बाद सुर्खियों में बनी हुई थी। वहीं पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है।
इस सब के बीच फिल्म का अपनी ऑडियंस तक पहुंच पाना मुश्किल लग रहा था। मगर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की थी। जिस स्पीड से ये कमाई कर रही है उस हिसाब से ये आने वाले दिनों में भारत में ये बड़ा आंकड़ा पार कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 8.8 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में 55.68 फीसदी की तेजी देखने को मिली और इसने 13.7 करोड़ का बिजनेस किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के तीसरे दिन भारत में 18.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ इसक कुल कारोबार अब 41.25 करोड़ रुपये हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani
वनवास और पुष्पा 2 का नहीं पड़ा असर
भले ही पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी हो लेकिन इसके बावजूद मुफासा को अपनी टारगेट ऑडियंस को मिल गई है। फिल्म के प्रति एक खास लगाव लोगों का इसलिए भी है क्योंकि मूवी के हिंदी वर्जन में मुफासा की आवाज को शाह रुख खान ने डब किया है।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani
यही वजह है कि दर्शक उन्हें इस किरदार में सुनना चाह रहे हैं। दूसरी तरफ बॉलीवुड की वनवास, नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा जैसे एक्टर्स वाली फिल्म ने 1.30 करोड़ की कमाई की है।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
मुफासा के बारे में
मुफासा की बात करें तो ये एक अनाथ शावक की कहानी है बचपन कहीं खो जाता है। यहीं से उसके राजा बनने की खोज शुरू होती है। मूवी में शाह रुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने बेबी मुफासा को अपनी आवाज दी है। अब देखना है साल खत्म होते ये कितते करोड़ निकाल पाती है।
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या