
जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो कल होगी ओपन
नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेंस) सेशन 2 में आवेदन करने वाले ऐसे स्टूटेंट्स जिनसे फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती हो गई है उनके पास कल से सुधार का मौका रहेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन करेक्शन विंडो कल यानी 27 फरवरी को ओपन कर दी जाएगी जो 28 फरवरी 2025 रात्रि 11:50 बजे तक ओपन रहेगी। स्टूडेंट्स फॉर्म में करेक्शन केवल ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके कर पायेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
आपको बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक पूर्ण की गई थी। सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 1 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा।
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
इन फील्ड्स में किया जा सकेगा संशोधन
- कोर्स (पेपर)
- मीडिया ऑफ क्वेश्चन पेपर
- स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी
- एग्जामिनेशन सिटीज (ऑप्शन के अनुसार)
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स (क्लास 10th एवं 12th)
- जेंडर
- कैटेगरी
- फी पेमेंट (यदि लागू हो)
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र
जानें किन फील्ड्स में नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल एड्रेस
- एड्रेस (परमानेंट एवं प्रेजेंट)
- इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स
- कैंडिडेट की फोटोग्राफ
ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत
उम्मीदवार को इनमें से किसी एक फील्ड को बदलने की अनुमति दी जाएगी
- कैंडिडेट का नाम या
- पिता का नाम या
- माता का नाम
ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव
नए उम्मीदवारों के लिए, जिन्होंने केवल 02 फरवरी से 25 फरवरी 2025 की अवधि के दौरान सत्र 2 के लिए आवेदन किया था। उन उम्मीदवारों को नीचे दी जा रही सभी फील्ड बदलने/ जोड़ने की अनुमति दी जा रही है
ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स (क्लास 10th एवं 12th)
- स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी
- डेट ऑफ बर्थ
ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान
अभ्यर्थी अपने परमानेंट या प्रेजेंट एड्रेस के आधार पर इन फील्ड में कर सकेंगे बदलाव
- एग्जामिनेशन सिटी ऑफ सिलेक्शन
- मीडियम ऑफ द एग्जामिनेशन
ये खबर भी पढ़ें : विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा
परीक्षा तिथि
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेंस 2025 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 011- 40759000/011 या 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप jeemain@ntmac.in पर ई मेल भी कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : City Of Joy में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी