खेल

Womens T20 World Cup 2024: न्‍यूजीलैंड बनी विश्‍व विजेता

नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप का नया चैंपियन अब सामने आ चुका है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 32 रन से हराया। न्‍यूजीलैंड टीम विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2009 और 2010 के फाइनल में पहुंची थी। 2009 में टीम को इंग्‍लैंड और 2010 में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। साउथ अफ्रीका टीम विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई थी। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने प्रोटियाज टीम के खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। साउथ अफ्रीका का लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। अमेलिया केर ने सबसे ज्‍यादा 43 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 126 रन ही बना सकी।
पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत खास नहीं रही। 16 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा। जॉर्जिया प्लिमर ने 9 रन बनाए। 53 के स्‍कोर सूजी बेट्स बोल्‍ड हुईं। सूजी ने 31 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। 11वें ओवर में कप्‍तान सोफी डिवाइन LBW आउट हुईं। उन्‍होंने 10 गेंदों पर 6 रन बनाए। ब्रुक हॉलिडे ने 38 और अमेलिया केर ने 38 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।
159 रनों के विशाल स्‍कोर को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका को अच्‍छी शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 7वें ओवर में ब्रिट्स आउट हुईं। उन्‍होंने 18 गेंदों पर 17 रन बनाए। 10वें ओवर कप्‍तान लौरा कैच आउट हुईं। उन्‍होंने 27 गेंदों पर 33 रन बनाए।
इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। एनेके बॉश ने 9, मैरिजेन कप्प ने 8, नादिन डी क्लर्क ने 6, सुने लुस ने 8, एनेरी डर्कसेन ने 10 और सिनालो जाफ़्टा ने 6 रन बनाए। अमेलिया केर और रोजमेरी मैयर ने 3-3 विकेट चटकाए। ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास और ब्रुक हॉलिडे को 1-1 सफलता मिली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका