Join us?

छत्तीसगढ़

कचना में जल्द फ्लाई ओव्हर निर्माण का शुरू होगा कार्य, निगम कमिश्नर ने 37 परिवारों को पीएमवाय मकानों में कराया शिफ्ट

कचना में जल्द फ्लाई ओव्हर निर्माण का शुरू होगा कार्य, निगम कमिश्नर ने 37 परिवारों को पीएमवाय मकानों में कराया शिफ्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजधानीवासियों को कचना में फ्लाई ओव्हर की सौगात शीघ्र देने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। आज राज्य शासन एवं रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देष पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा तत्काल कचना पहुंचे एवं फ्लाई ओव्हर की जनसुविधा हेतु प्रस्तावित स्थल पर कार्य में बाधा बने संबंधित 24 मकानों को सहमति सकारात्मक चर्चा व सोच से स्थल पर कायम करवाकर उसमें रह रहे संबंधित 37 परिवारों के लोगो की सामानो सहित षिफ्टिंग अपने समक्ष कचना प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकानो मंे व्यवस्थापन के रूप में करवाना स्थल पर प्रारंभ करवाया ।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कचना फ्लाई ओव्हर निर्माण के प्रस्तावित क्षेत्र में संबंधित 24 मकानों में रह रहे सर्वे अनुसार सभी संबंधित 37 परिवारों के लोगो को सामानो सहित प्रधानमंत्री आवास योजना कचना के मकानों मंे व्यवस्थापित करने सहित मकानो को खाली होते ही जेसीबी मषीन से तोडकर फ्लाई ओव्हर बनाने मार्ग आज ही सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रषस्त करवाने के निर्देष स्थल पर जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता के.के. शर्मा, उपअभियंताअतुल बंसल को दिये।
आयुक्त के निर्देष पर सहमति के आधार पर कचना में रह रहे परिवारों के लोगो की प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में सामानो सहित व्यवस्थापन किये जाने के साथ ही साथ खाली हो रहे मकानो को तोडने की कार्यवाही स्थल पर तेजी से प्रगति पर है। आयुक्त ने आज ही उक्त कार्यवाही पूर्ण करने निर्देष दिये है । स्थल पर तेजी से कार्य करवाने 3 जेसीबी मषीन, 6 डम्पर एवं 1 काउकेचर वाहन को लगाया गया है। इस कार्य के साथ आज ही कचना में फ्लाई ओव्हर के बहुप्रतीक्षित जनहितैषी योजना में राज्य लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिये जाने का मार्ग प्रषस्त हो जायेगा इससे राजधानी शहर में हजारो लोगो को फ्लाई ओव्हर बनने से सुविधा युक्त आवागमन राज्य शासन के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button