
इंदौर । इंदौर में आज 32 साल के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिजनों के मुतबिक वह जिम से दुकान पर लौटा था और हाॅफ फ्राय अंडा खाया। इसके बाद उसे घबराहट हुई। परिजन उसे अस्प्ताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन युवक संदीप सोनगिरा की मौत से दुखी है। परिजनों का कहना है कि पहले कभी भी दिल की बीमारी की कोई शिकायत संदीप को नहीं रही। अचानक हुई मौत से परिजन भी सकते में है। इस कारण मामला पुलिस तक पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह दिल का दौरा ही बताई गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!संदीप सुखलिया क्षेत्र में रहता था और रोज कसरत करने जिम जाता था। वह पान की दुकान और एग फ्रेश की दुकान संचालित करता था। रोज की तरह वह बुधवार को जिम गया। वहां से लौटने के बाद दुकान पर आया। उनसे हाफ फ्राय आमलेट खाया। कुछ देर बाद उसे एसिडिटी हुई घबराहट होने लगी। छोटा भाई संदीप को अस्पताल ले गया।
संदीप ने भाई को कहा कि उसके सीने में तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद वह बेहोश हो गया। डाॅक्टर के पास भाई संदीप को लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी दिल की धड़कन रुक चुकी थी। डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने दिल का दौरा पड़ने की शंका जताई। इस मामले में बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में भी मौत की वजह दिल की धड़कन रुकना बताया गया। संदीप की पांच साल पहले ही शादी हुई थी। संदिप के परिवार में पत्नी और दो बच्चे है। इसके अलावा एक छोटा भाई और माता-पिता भी है।

