छत्तीसगढ़

हार-जीत का खेल खेलते 6 जुआरी दबोचे गए

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि कमल विहार सेक्टर 4 में अवैध रूप से तास पत्ती से हार जीत का जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना को पुलिस गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे टिकरापारा को घटना स्थल का तस्दीक कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा प्र0 आरक्षक 1624 प्रदीप कुमार कुर्रे, आरक्षक 2275 अश्वन साहू, 2035 रविन्द्र सिंह, 2397 देवचंद सिन्हा, 232 अश्वनी टंडन, का संयुक्त टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर कमल विहार सेक्टर 4 के पास सार्वजनिक स्थल में 06 व्यक्ति 52 पत्ती तास से रूपया पैसा का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिला जुआ खेल रहे फड से कुल 52,500/रु जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 11/2024 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में जप्त किये संपत्ति 52,500 / रु नगदी एवं 52 पत्ती तास।
गिरफ्तार आरोपी
01. मोनू शर्मा पिता विरेन्द्र शर्मा उम्र 46 साल साकिन केनाल रोड अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
02. मुनीर खान पिता नजीर खान उम्र 63 साल निवासी मालवीय रोड सदर बाजार थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर। 03. सुनील रोचलानी पिता स्व0 नंदीराम रोचलानी उम्र 51 साल निवासी कुकरेजा फार्म हाउस अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 04. संजय थारवानी पिता स्व0 लक्ष्मीचंद थारवानी उम्र 48 साल निवासी अमलीडीह मारूति रेसीडेंसी थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
05. कृष्णा तांडी पिता राजू तांडी उम्र 23 साल निवासी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर। 06. विनोद लालवानी पिता स्व0 दयाराम लालवानी उम्र 50 साल निवासी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button