मध्यप्रदेश

दो अलग-अलग सड़क हादसे में 9 घायल, रायसेन में पेड़ से टकराई बोलेरो

कटनी में कार सड़क किनारे गिरी

रायसेन/कटनी। मध्य प्रदेश में रविवार सुबह हुए दाे अलग-अलग सड़क हादसे में 9 लाेग घायल हाे गए। पहला हादसा रायसेन में हुआ जहां प्रयागराज कुंभ से लाैटते समय बाेलेराे कार हादसे का शिकार हाे गई।

ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ में शहीद दो जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

वहीं दूसरे हादसे में कटनी में कार अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे गिर गई। दाेनाें ही हादसे में घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

खजूरी कला के निवासी एक परिवार की बोलेरो हादसे का शिकारपहला मामला रायसेन के सांची रोड गोपालपुर पर रविवार सुबह साढ़े 6 बजे हुआ हादसा। महाकुंभ से लौट रहे भोपाल के खजूरी कला के निवासी एक परिवार की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई।

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स

चालक को नींद आने के कारण गाड़ी पहले पुलिस के सीसीटीवी पोल से टकराई फिर पेड़ में जा भिड़ी। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आने के कारण भोपाल रेफर किया गया। टक्कर की आवाज सुनकर गोपालपुर निवासी मनीष मालवीय और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव :  राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान

उन्होंने वाहन से घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना में मलखान सिंह 23 वर्ष, राजू राजपूत 28 वर्ष, आनंद राजपूत 32 वर्ष,सुनीता बाई 45 वर्ष,गुलाब बाई 50 वर्ष,मोहन बाई 45 वर्ष, सख्शी राजपूत 19 वर्ष,शारदा राजपूत 30 वर्ष सभी खजूरी कला के रहने वाले है।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

कटनी में प्रयागराज महाकुंभ जा रही कार डिवाइडर से टकराई

दूसरी घटना रविवार सुबह 11 बजे कुठला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बाईपास पर हुआ। यहां कटनी में भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रही मारुति अर्टिगा कार एमपी 04 जेडई 2253 ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। घटना कार में सवार 5 लोगों में से 2 महिलाएं थीं।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

एक महिला को मामूली चोटें आईं, जिसे यातायात हाईवे व्यवस्था में तैनात प्रआर लेखपाल सिंह ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। डायल 100 की मदद से एनएचएआई की टीम ने क्रेन से कार को सुरक्षित निकाला और थाना कुठला में खड़ा कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें रंगों के त्योहार पर जरूर लें इन पारंपरिक स्वादों का मजा! होली पर हाथों में नई और ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन