Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

गूगल ने लॉन्च किया किफायती प्लान, आइए जानते हैं

नई दिल्ली। गूगल वन ने भारत में लाइट प्लान लॉन्च कर दिया है। गूगल वन (Google One) टेक दिग्गज कंपनी गूगल की सब्सक्रिप्शन बेस्ड क्लाउड स्टोरेज सर्विस है। इसकी मदद से यूजर्स गूगल की सर्विसेज जैसे जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज में अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस यूज कर सकते हैं। गूगल सभी यूजर्स को 15GB तक की फ्री स्टोरेज ऑफर करता है। वहीं, यूजर्स Google One के जरिए 100GB, 200GB और 2TB की क्लाउड स्टोरेज यूज कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani

गूगल का किफायती प्लान
गूगल वन लाइट गूगल का किफायती प्लान है, जो यूजर्स को 30GB की क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। यानी फ्री 15GB के साथ यह स्टोरेज बढ़कर 45GB हो जाती है। इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 59 रुपये देने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच

गूगल वन की खूबियां

स्टोरेज : फाइल और डेटा सेव करने के लिए गूगल क्लाउड में 30GB स्टोरेज मिलती है।
लिमिट शेयरिंग : गूगल वन के हायर प्लान की तरह लाइट प्लान में आप दूसरों के साथ स्टोरेज शेयर नहीं कर पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

एआई फीचर्स : लाइट प्लान में यूजर्स को किसी तरह के एआई फीचर्स नहीं मिलते हैं।

गूगल का गूगल वन लाइट प्लान धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। संभव है कि जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान

गूगल वन लाइट : कीमत
मंथली सब्सक्रिप्शन : 59 रुपये

एनुअल सब्सक्रिप्शन : 589 रुपये

फ्री ट्रायल : गूगल यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल दे रही है।

ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button