नई दिल्ली। Lava Probuds T24 TWS ईयरबड्स को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इनमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें 35ms लो लेटेंसी का सपोर्ट भी दिया गया है।
ईयरबड्स स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें Jieli JL7006F8 ब्लूटूथ चिपसेट IC है। ये नए ईयरबड्स क्वाड-माइक के साथ आते हैं जो एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) को सपोर्ट करते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये ईयरफोन्स 45 घंटे की टोटल बैटरी देते हैं। ग्राहक फिलहाल इसे पांच कलर ऑप्शन में भारत में खरीद सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका
Lava Probuds T24 की कीमत
भारत में Lava Probuds T24 की कीमत 1,299 रुपये है। TWS ईयरबड्स वर्तमान में देश में लावा इंडिया ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध हैं। ये 6 दिसंबर से चुनिंदा रिटेल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें पांच कलर ऑप्शन्स- डोप ब्लू, हर्ब ग्रीन, स्नेक व्हाइट, ट्रिप्पी मैकॉ (ब्लू एंड येलो) और वेनम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ
Lava Probuds T24 के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Probuds T24 इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और इनमें 10mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं। इनमें हाई-बेस पॉलीयूरेथेन डायफ्राम स्पीकर भी हैं, जो यूजर के म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए जाने जाते हैं। ईयरबड्स में ENC सपोर्टेड क्वाड माइक यूनिट भी है, ये क्लियर कॉल देता है।
ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका
Lava Probuds T24 ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को हेडसेट को एक साथ दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से पेयर करने की अनुमति देते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि ईयरबड्स Jieli JL7006F8 ब्लूटूथ चिपसेट IC से लैस हैं, कंपनी के दावे के मुताबिक ये ‘रिलायबल कनेक्टिविटी’ ऑफर करते हैं।
ये बड्स 35ms तक की लो-लेटेंस को सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स को मिनिमम ऑडियो-विज़ुअल लैग के साथ स्ट्रीमिंग या गेमिंग का अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने चेंज किए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स
इन नए बड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये चार्जिंग केस के साथ टोटल 45 घंटे तक की बैटरी ऑफर करते हैं। इन बड्स को सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक चलाया जा सकता है और 10 मिनट का क्विक चार्ज से 150 मिनट तक की बैटरी मिलेगी। हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 470mAh की बैटरी और यहां USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं – Pratidin Rajdhani