रायपुर । रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में आज बुधवार काे करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़े ट्रक के पीछे एक बाइक टकरा गई।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani
हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
धरसींवा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दाेपहर करीब 12 बजे रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़े ट्रक के पीछे एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दाेनाें युवकाें की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani
वहीं घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने एनएचएआई को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसमें एनएचएआई की घोर लापरवाही है जब सिक्स लाइन पर मंगलवार से ट्रक खड़ी है तो उसे हटवाया क्यों नहीं गया?
यह ट्रक कल से खड़ी हुई थी, जिसमें बाइक सवार जा घुसी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दाेनाें मृतकाें के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani