छत्तीसगढ़

Rajdhani News : भारतीय योग संस्थान का दो दिवसीय योग शिविर

Rajdhani News : भारतीय योग संस्थान का दो दिवसीय योग शिविर

रायपुर। भारतीय योग संस्थान का दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. संस्थान प्रधान देशराज एवं महामंत्री ललित गुप्ता द्वारा इस निशुल्क चलाई जा रही योग साधना से सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा इसे ईश्वरीय कार्य समझकर अपनी सेवाएं देने के लिए साधकों को प्रतिज्ञाबद्ध भी कराया.
उन्होंने कहा हर गली, हर मोहल्ले ,हर गांव ,शहर पर योग साधना होनी चाहिए जिससे भारतवर्ष विश्व गुरु के साथ-साथ योग गुरु की महिमा से भी मंडित हो
वर्तमान में मधुमेह रोग को उन्होंने एक महामारी के रूप में बताया तथा आज अंतिम दिवस पर मधुमेह से कैसे बचाव किया जाए इस पर विस्तृत रूप से योग साधना कराई अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों की परीक्षा लिखित ली गई.
योग प्रशिक्षार्थियों ने विभिन्न रोगों से बचाव के उपाय सीख कर शहर के हर गली मोहल्ले में योग कराने के लिए जागरूकता करने की प्रतिज्ञा ली
इस अवसर पर विभिन्न प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मनोरंजक गेम भी खेले गए अंत में भारतीय योग संस्थान के छत्तीसगढ़ शाखा के योग प्रमुख सर्वश्री मुकेश सोनी, राजेश डागा, राजेश अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की.
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कांति लुनिया ने दी.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा शहर की सड़कों का नया स्टाइल आइकन Suzuki Fronx 5G की स्पीड, 108MP की क्लियरिटी Redmi का ये दमदार फ़ोन रानी के स्टाइल से सीखें, साड़ी में पाएं मॉडर्न एथनिक ग्लैमर