
रायपुर ।चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए व्यापारियों को योग के प्रति जागरूक करने एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन चेंबर भवन में 21 जून 2025, दिन शनिवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात विभाग एवं अध्यक्ष रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल संजय शर्मा शामिल होंगे।
श्री थौरानी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि इस निःशुल्क योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर, योग के बारे में जाने तथा उसका लाभ उठाकर एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। योग शिविर में योग एवं फिटनेस विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील शुक्ला तथा योग प्रशिक्षक हेमलता निर्मलकर योग की जानकारी तथा फायदों से अवगत कराएंगे।
इस योग कार्यशाला के संयोजक चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन तथा कार्यक्रम प्रभारी वासु जोतवानी, राज कुमार तारवानी, राजेंद्र पारख, आलोक शर्मा, पंकज चेजवानी होंगे।