
खैरागढ़ । खैरागढ़ जिले के खैरागढ़-धमधा मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर ग्राम गाड़ाडीह के पास सड़क किनारे स्थित डबरी में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की पानी भरे डबरी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
खैरागढ़ पुलिस ने आज जानकारी दी है कि ललित साहू (45 वर्ष) एवं अनिरुद्ध जंघेल (55 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम साल्हेकला, खैरागढ़ से बैंक संबंधी कार्य निपटाकर कार से वापस लौट रहे थे। इसी बीच गाड़ाडीह के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ा और वह पलटकर डबरी में समा गई। रास्ता सुनसान होने के कारण इस पलटी हुई कार देखकर हादसे की जानकारी काफी देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, ललित साहू की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिरुद्ध जंघेल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल खैरागढ़ भेजा गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।