टेक-ऑटोमोबाइल

वॉट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो के लिए आ रहा है बेहद खास फीचर

वॉट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो के लिए आ रहा है बेहद खास फीचर

वॉट्सऐप और मेटा AI चैटबॉट का साथ बहुत और भी नई सुविधा लाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक यूज़र्स को मैसेजिंग ऐप पर AI-जनरेटेड प्रोफाइल फोटो बनाने और इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया जाएगा. नया AI फीचर उन कई अडिशनल सुविधाओं में से एक होगा, जिसे आने वाले समय में देखा जा सकता है. WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक AI-जनरेटेड प्रोफाइल फोटो के लिए, वॉट्सऐप एंड्रॉयड पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : Health Tips:खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम

नए AI वाले फीचर वाले बीटा वर्जन में देखा गया है कि वॉट्सऐप की सेटिंग्स में क्रिएट AI प्रोफाइल पिक्चर नाम का एक नया सेक्शन है. यानी कि आप मूल रूप से अपने डिस्क्रिप्शन के आधार पर किसी भी तरह की फोटो बनाने के लिए AI टूल का पा सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें Paytm’s loss widens to Rs 550 crore in fourth quarter

टिपस्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि AI-संचालित प्रोफाइल फोटो के साथ यूज़र्स यूनीक और पर्सनलाइज़ फोटो बना सकते हैं जो उनके पर्सनालिटी, इंट्रेस्ट या मूड को अधिक सटीक रूप से दर्शाते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जेल रोड में बाहर मलमा फेंके जाने पर जुर्माना 

वॉट्सऐप ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए फोटो को कॉपी करना और कंटेंट का गलत इस्तेमाल करना बेहद कठिन बना दिया है. मैसेजिंग ऐप ने आईओएस और एंड्रॉयड दोनों वर्जन के मैसेजिंग ऐप पर प्रोफाइल फोटो, जेनरल फोटो या यहां तक ​​कि वीडियो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : नूट्रिशिल्प संस्था करेंगे JUNIOR PRENEUR TALENT HUNT का आयोजन, जीतने वालों को मिलेगा कैश इनाम

Join Us
Back to top button
IPL में सबसे तेज सेंचुरी लगाने में नया नाम टॉप 10 खिलाड़ी Weekend Plan अभी से – OTT पर बॉलीवुड का नया तड़का Summer Skincare Tips जो आपको Skin करे ठंडा Vivo Y300T : बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च