
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शादी का प्रलोभन देकर युवक ने तीन माह तक युवती से दुष्कर्म करता रहा। वहीं पीड़िता ने जब शादी की बात कही तो उसने अपने वादे से मुकर गया । मामले की शिकायत पर अमली पदर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता उड़ीसा रायघर की रहने वाली है, जो 15 मई को अपने मामा के घर अमली पदर थाना क्षेत्र के कुईमाल गांव आई थी । वहीं मामा गांव के तुकाराम यादव नामक लड़के से उसका परिचय हुआ था । मोबाइल नंबर आदान-प्रदान कर जान पहचान बढ़ने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब शादी करने के लिए बात रखा गया , तो अपने वादे से वह मुकर गया , इस पर युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत अपराधी ठहराते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है।
