
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकेने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दंतेवाड़ा की कार्यवाही
,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नसरउल्लाह सिद्दकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक- संजय यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा की टीम के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये एवं आगामी मेला व परीक्षाओं को देखते हुए दन्तेवाड़ा जिला मुख्यालय क्षेत्र में चालानी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत् दिनांक 19.02.2024 व 20.02.2024 को विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने वाले स्कूल संस्थानों के बसों एवं प्राईवेट वेन व ऑटो चालकों का शराब सेवन किये जाने के संबंध में ब्रीथ एनालाईजर से चेकिंग की गई, एवं चालकों को वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को ना ले जाने की समझाईश भी दी गई है एवं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर 12 प्राईवेट वेन, बोलेरो, ऑटो चालकों का एमव्हीएक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही की गई। नाबालिग बच्चों द्वारा स्कूटी से स्कूल आने वाले वाहनों को परिजनों को बुलाकर उन पर चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही लगातार स्कूल बसों में चेकिंग कि जा रही है। विगत दो दिनों में 45 प्रकरणों में यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुये 41000 रूपये का समन शुल्क वसूल करते हुये चालानी कार्यवाही कि गई।
