अपराध
Trending

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकेने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दंतेवाड़ा की कार्यवाही 

जिला: द. बस्तर दन्तेवाड़ा 22.02.2025 दो दिनों में 45 प्रकरणों में 41000 रूपये की चालानी कार्यवाही एवं 01 व्यक्ति केा किया गया गिरफ्तार 
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 में जागरूकता अभियान चलाने के पश्चात् पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.) निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.),
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार(भा.पु.से.)

,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन तथा  उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नसरउल्लाह सिद्दकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक- संजय यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा की टीम के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये एवं आगामी मेला व परीक्षाओं को देखते हुए दन्तेवाड़ा जिला मुख्यालय क्षेत्र में चालानी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत् दिनांक 19.02.2024 व 20.02.2024 को विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने वाले स्कूल संस्थानों के बसों एवं प्राईवेट वेन व ऑटो चालकों का शराब सेवन किये जाने के संबंध में ब्रीथ एनालाईजर से चेकिंग की गई, एवं चालकों को वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को ना ले जाने की समझाईश भी दी गई है एवं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर 12 प्राईवेट वेन, बोलेरो, ऑटो चालकों का एमव्हीएक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही की गई। नाबालिग बच्चों द्वारा स्कूटी से स्कूल आने वाले वाहनों को परिजनों को बुलाकर उन पर चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही लगातार स्कूल बसों में चेकिंग कि जा रही है। विगत दो दिनों में 45 प्रकरणों में यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुये 41000 रूपये का समन शुल्क वसूल करते हुये चालानी कार्यवाही कि गई।

          दिनांक 19.02.2025 को शराब का सेवन कर वाहन चालन करते पाये जाने पर धारा 185 एमव्हीएक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है जिसमें वाहन को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा जिसकी न्यूनतम समन शुल्क 10000/ है। उक्त वाहन चालक द्वारा कार्यवाही के दौरान शराब के नशे में हंगामा करने पर शांति भंग के अंदेशा में सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा को सूचित कर पृथक से धारा 170 (1) बीएनएस 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर माननीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा सभी नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जाती है। यातायात नियमों के पालन करने से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बची जा सकती है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110