
तलाक के बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम पर रिस्टोर कीं युजवेंद्र चहल की तस्वीरें
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते कुछ समय से दोनों के अलग होने की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई थीं। युजवेंद्र और धनश्री का तलाक हो चुका है। इससे पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम से युजवेंद्र के साथ अपनी सभी तस्वीरें हटा दी थीं। हालांकि, अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिर से युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें नजर आने लगी हैं, जिससे फैंस के बीच एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
View this post on Instagram
धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है।” उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच चर्चाएं और तेज हो गई हैं। इस बीच अफवाहें हैं कि युजवेंद्र चहल इन दिनों आर.जे महवश को डेट कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
9 मार्च को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड) के दौरान दोनों को साथ में देखा गया था, जिससे इन खबरों को और बल मिला है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। क्रिकेटर ने धनश्री का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था और उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। दिसंबर, 2020 में युजवेंद्र और धनश्री शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, अब चार साल बाद यह जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!