मनोरंजन
Trending

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या – उर्वशी ने बिखेरा जलवा

- फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय, अनुपम खेर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं

पेरिस/मुंबई । दुनियाभर में प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का आगाज मंगलवार से फ्रांस के समुद्री तटवर्ती शहर कान्स में हुआ है। यह आयोजन 24 मई तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर से फिल्में और कलाकार भाग ले रहे हैं। भारतीय फिल्म उद्योग से भी कई प्रमुख हस्तियां इस उत्सव का हिस्सा बनी हैं, जबकि अभिनेत्री आलिया भट्ट की अनुपस्थिति ने सभी का ध्यान खींचा है।

भारतीय हस्तियों की प्रभावशाली मौजूदगी

कान्स 2025 में भारत की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, नितांशी गोयल, अनुपम खेर और पायल कपाड़िया ने रेड कार्पेट पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। ऐश्वर्या हमेशा की तरह अपने ग्लैमरस अंदाज में दिखीं, वहीं उर्वशी रौतेला और नितांशी ने भी भारतीय संस्कृति और फैशन का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत किया।

फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह में उर्वशी रौतेला समेत कई सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। उर्वशी रौतेला ने मंगलवार को कान्स 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में रेड कार्पेट अपीयरेंस दी। उन्होंने फिल्म ‘पार्टिर अन जौर’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। उर्वशी के लुक की तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें वो कलरफुल आउटफिट में कहर ढा रही हैं। डाकू महाराज’ फेम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स के लिए एक बेहद यूनिक आउटफिट चुना है। उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की ट्यूब गाउन पहनी थी जिसपर रंग-बिरंगी डिटेलिंग हो रखी थी।

उर्वशी रौतेला का मेकअप भी उनकी कलरफुल ड्रेस को मैच कर रहा था। हालांकि, उनके पूरे लुक का हाइलाइट रहा उनका तोते के आकार का क्रिस्टल क्लच और उनके माथे पर सजा टियारा। उर्वशी के इस छोटे से पैरट क्रिस्टल क्लच की कीमत सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। डाइट सब्या नामक इंस्टाग्राम पेज की माने तो, इस क्लच को जूडिथ लीबर ने बनाया है जिसकी कीमत 4,67,803 रुपये है।

पायल कपाड़िया ने फेस्टिवल में बतौर जूरी सदस्य हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर बात की। ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। यहां प्रदर्शित फिल्मों को देखना एक प्रिवलेज है’। पायल ने आगे कहा, ‘एक फिल्म मेकर होने के नाते यही है कि फिल्में देखी जानी चाहिए। मैं अभी दो फिल्मों पर काम कर रही हूं। इसमें दो अलग-अलग किरदार हैं। अभी मेरे पास एक्सप्लोर करने को काफी कुछ है’।

वहीं, आलिया भट्ट इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन खबर है कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बनेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से पांच फिल्में दिखाई जाएंगी इसमें, ‘होमबाउंड’, ‘अरनयेर दिन रात्रि’, ‘चरक’, ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ फिल्मों का नाम शामिल है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो भी पहुंचे हैं। वह फैंस के साथ मुलाकात करते हुए और उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए। डी नीरो को फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पाल्मे डी’ ओर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट