छत्तीसगढ़

महिला के इस वजह से दुकान में लगी आग

महिला के इस वजह से दुकान में लगी आग

अंबिकापुर। जिले के कंचनपुर में मंगलवार की रात किराना दुकान में आग लग गई। महिला मोमबत्ती जलाकर बेचने के लिए पेट्रोल निकाल रही थी। इस दौरान आग भड़क गई और पूरे दुकान में फैल गई। दुकानदार महिला और पेट्रोल लेने गया युवक आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

ये खबर भी पढ़ें : Garlic Pickle: खाने की थाली में शामिल करें लहसुन का आचार, सेहत को भी मिलेंगे ये 5 फायदे

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कंचनपुर में देर रात बिजली गुल हो गई थी। लाल साय की पत्नी दरिना सिंह (24) किराना दुकान में थी। रात करीब 8 बजे एक युवक अजय दुकान में पेट्रोल लेने आया था। दरिना सिंह बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में जरकिन से पेट्रोल निकाल रही थी। इस दौरान पेट्रोल के पास मोमबत्ती होने से जरकिन में आग लग गई। आग अचानक से भड़क गई और देखते ही देखते दुकान और घर में फैल गई। आग की चपेट में आने से दरिना सिंह और अजय बुरी तरह से झुलस गए।

ये खबर भी पढ़ें : Mp News: सीएम मोहन ने प्राचीन नेवरी मंदिर के किए दर्शन

आग लगने की जानकारी मिलते ही अंबिकापुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इसके बाद टीम ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। दरिना सिंह 80 फिसदी झुलस चुकी थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अजय सिंह का उपचार जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर संरक्षा सेमिनार का आयोजन

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी: 2008 से 2025 तक अप्रैल की नई OTT रिलीज़: शानदार शो और फिल्में गर्मियों में स्किन कैंसर के लक्षण, अनदेखा करना हो सकता है खतरनाक “गर्मियों का सॉल्यूशन — डिस्काउंट वाला कूलर