टेक-ऑटोमोबाइल

Boult ने हाई-परफॉर्मेंस ऑडियो लाइनअप को भारत में किया लॉन्च

नई दिल्ली। Boult ऑडियो ने Ford Mustang के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए एक नई रेंज के हाई-परफॉर्मेंस ऑडियो लाइनअप को भारत में लॉन्च किया है। इन्हें किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। Boult x Mustang कलेक्शन में Mustang Q, Mustang Dyno और मस्टैंग टॉर्क लॉन्च हुए हैं। मस्टैंग टॉर्क को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

अवेलेबिलिटी और प्राइस
इन्हें कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 1299 से शुरू होती है। पहली सेल में वेबसाइट पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं। नए Mustang ऑडियो लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

Mustang Q

इसमें 40mm बास बूस्टेड ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी दी गई है, जो गहरे बास और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो देता है। यह 70 घंटे की बैटरी लाइफ और 4 EQ मोड्स के साथ आता है।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

Mustang Dyno में मिलेगा हाई-परफॉर्मेंस

इसमें 13mm ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इमर्सिव बास और क्लियर साउंड देती है। इस मॉडल में Boult AMP App भी है, जिससे यूजर्स अपने साउंड सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

Mustang Torq में नया लुक और डिजाइन

मस्टैंग टॉर्क को सिल्वर और येलो में लॉन्च किया गया है। इसमें 13mm ड्राइवर्स, बूमएक्स टेक्नोलॉजी और ZEN क्वाड माइक ENC है, जो क्रिस्टल-क्लियर कॉल्स देता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव :  राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान

सभी लेटेस्ट मॉडल में लाइटनिंग बोल्ट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है, जिससे सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग से 10 घंटे की प्ले टाइम मिलती है। साथ ही कॉम्बैट मोड भी दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान 45ms तक लो लैटेंसी कनेक्शन देता है।

ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव

BOULT के को-फाउंडर और सीईओ वरुण गुप्ता ने कहा कि भारत का ऑडियो वियरेबल्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है। हाई-क्वालिटी वाले TWS खरीदने वालों की संख्या अच्छी-खासी है। बोल्ट ने नए इनोवेशन के साथ नया ऑडियो लाइनअप को लॉन्च किया है।

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5G की दुनिया में धमाकेदार एंट्री – Realme ये 5G phone हर मौके के लिए परफेक्ट लुक का स्टाइलिश पॉपुलर साड़ियां गर्मी में ठंडक देंगी ये खूबसूरत कॉटन कुर्तियां माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी — Toyota की आपकी परफेक्ट चॉइस