
CBSE Board 10th Exam: शुरू हुई हिंदी की परीक्षा, जल्द जाएगा एनालिसिस

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं जारी हैं। इसी क्रम में आज, 28 फरवरी, 2025 को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा दोपहर 1: 30 मिनट तक कराई जाएगी। एग्जाम माप्त होने के बाद ही क्वैश्चन पेपर पर एनालिसिस भी सामने आ सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
प्रश्नपत्र का स्तर क्या था और कितने क्वैश्चन कठिन और कितने आसान थे, यह सब जानकारी मिल सकेगी। वहीं, पिछले साल की बात करें तो लास्ट ईयर यह पेपर ज्यादा टफ नहीं रहा था। स्टूडेंट्स के लिए ज्यादातर सवाल ईजी ही रहे थे। हालांकि, कुछ क्वैश्चचन ऐसे थे, जिनमें छात्र-छात्राओं को थोड़ी दिक्कत हुई थी लेकिन ओवरऑल पेपर की बात करें तो यह ठीक रहा था।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
हिंदी में पास होने के लिए चाहिए 33 फीसदी अंक
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की मार्किंग स्कीम के अनुसार, छात्रों को हिंदी विषय में पास होने के लिए कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे। ध्यान रहें कि सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2025 पास करने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर में अलग-अलग 33% अंक हासिल करने की आवश्यकता है।
पिछले साल ऐसा रहा था सीबीएसई बोर्ड दसवीं का रिजल्ट
पिछले साल, सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम 13 मई को जारी किए गए थे। परीक्षा में 93 प्रतिशत से अधिक रहा था। साल 2024 में 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, उनमें 2238827 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स एग्जाम में सफल हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
इसके अलावा, सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने के संबंधित ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार, साल 2026 से पहली बार साल में दो बार एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। इसके तहत, पहले चरण की परीक्षा फरवरी में होगी, जबकि दूसरे फेज के लिए परीक्षा मई में कराई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
बोर्ड ने परीक्षाओं के साथ-साथ परिणाम कब जारी होंगे, इस संबंध में भी जानकारी दे दी है। वहीं, 12वीं कक्षा की बात करें तो फिलहाल, इस कक्षा के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने पुराने पैटर्न के हिसाब से साल में एक बार ही कराई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित