
छत्तीसगढ़
Trending
CG Big Breaking : रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा से मीनल चौबे प्रत्याशी घोषित
प्रदेश की 14 निगम में से होने वाले 10 निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशियों का भाजपा ने किया ऐलान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाली नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में से नगरी निकाय चुनाव के निगम प्रत्याशियों की सूची का ऐलान भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज रविवार काे कर दिया गया है।ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस

प्रदेश के 14 निगम में से 10 नगर निगम में चुनाव होने जा रहे हैं इन सभी 10 निगम के महापौर पद के प्रत्याशियों का ऐलान आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कर दिया है जिसमें रायपुर नगर निगम से भाजपा के लिए मीनल चौबे को मैदान में उतर गया है जबकि दुर्ग नगर निगम में ओबीसी महिला के लिए अलका बाघमार को प्रत्याशी बनाया गया है।ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
राजनांदगांव सामान्य मुक्त में मधुसूदन यादव , धमतरी सामान्य मुक्त जगदीश रामू रोहना एवं जगदलपुर सामान्य मुक्त संजय पांडे को उम्मीदवारी घोषित की गई है , वहीं रायगढ़ अनुसूचित जाति मुक्त में जीवर्धन चौहान को मौका दिया गया है, जबकि कोरबा सामान्य महिला संजू देवी राजपूत भाजपा की महापौर प्रत्याशी होगी, बिलासपुर ओबीसी से पूजा विधानी को प्रत्याशी बनाया गया है, अंबिकापुर अनुसूचित जनजाति मुक्त मंजूषा भगत चिरमिरी सामान्य मुक्त रामनरेश राय को प्रत्याशी घोषित किया गया है , इस तरह निगम चुनाव के लिए महापौर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया है, बहुत प्रशिक्षित सीट पर जो राजधानी की मानी जा रही थी जिसमें भाजपा ने पहले से प्रत्याशी के रूप में चर्चा में सामने आ रही मीनल चौबे को ही अधिकृत रूप से घोषित कर दिया है ।ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास