
chhattisgarh assembly budget session : महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर सदन का किया बहिर्गमन
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज मंगलवार काे महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल के बाद नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरा।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
मंत्री राजवाड़े को घिरती देख डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस विधायकों को उनकी सरकार के कामकाज की याद दिलाई। हंगामा और नारेबाजी के बीच उनकी आवाज दबी रही। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन का बहिगर्मन कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने मंत्री राजवाड़े से पूछा कि क्या यह सही है कि केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ जिन महिलाओं और बुजुर्गाें को मिल रहा है उनको महतारी वंदन योजना की राशि काट कर दी जा रही है। अगर ऐसा है कि राज्य सरकार महिलाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने सदन में योजना की स्थिति पर सवाल उठाते हुए हितग्राहियों की संख्या की जानकारी मांगी।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए बताया कि योजना के प्रथम पंजीयन में 70 लाख 27 हजार 154 हितग्राही थे, जबकि वर्तमान में 69 लाख 63 हजार 621 महिलाएं इसका लाभ ले रही हैं। इस दौरान 63 हजार 533 लाभार्थियों की संख्या में कमी आई है।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्पष्ट किया कि मृत्यु, डुप्लीकेट पंजीयन और अपात्रता के कारण लाभार्थियों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि बस्तर में फर्जी नाम से लाभ लेने का मामला सामने आया है। हालांकि, विपक्ष ने इस तर्क को खारिज करते हुए सरकार पर बुजुर्ग महिलाओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
ये खबर भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के Secrete
विधायक उमेश पटेल ने कहा, बुजुर्ग महिलाओं की 500 रुपये की राशि काटी जा रही है, जो उनके साथ धोखा है।विपक्षी विधायकों ने बुजुर्ग महिलाओं की राशि कटने का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। जब मंत्री के जवाब से संतुष्टि नहीं मिली, तो विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया
इस बीच, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कटाक्ष करते हुए कहा, जो खुद राशि नहीं दे सके, वे अब सवाल उठा रहे हैं। अरुण साव ने कहा कि जिन लोगों ने पांच साल महिलाओं व माताओं को ठगा है आज वे लोग विराेध कर रहे हैं। 500 रुपये तो दे नहीं पाए। अब विराेध कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह