
रायपुर। नवा रायपुर मंत्रालय में सी.आई. डी.सी. की पैतालिसवी बैठक मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालक मंडल की बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में लिये गए निर्णयों पर प्रबंध संचालक द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात संचालक मंडल ने विगत वर्षों के वित्तीय गतिविधियों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
सी.आई डीसी में संविलियित विघटित परिवहन निगम के कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता और गृह भाड़ा
सी आई डी सी के बैठक विभिन्न योजनाओं और संकल्पों पर चर्चा के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।बैठक में सी.आई डीसी में संविलियित विघटित परिवहन निगम के कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुरुप 22%, 20%, 33%, 30%, 42%, 40%, 60% एवं 53% महंगाई भत्ते का लाभ देने हेतु मान.
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
अध्यक्ष द्वारा प्रदत्ता अनुमोदन की पुष्टि करने तथा भविष्य में महेंगाई भत्तों का लाग देने हेतु प्रबंध संचालक को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
इसके साथ ही संचालक मण्डल, सी. आई.जी.सी में संविलियित विघटित परिवहन निगम के कर्मचारियों को राज्य शासन के आदेशानुसार अगस्त, 2023 से गृह गाढ़ा भत्ते का लाभ देने हेतु मान अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त अनुमोदन की पुष्टि किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
बैठक में मंत्री श्री टंकराम वर्मा, मंत्री, राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग, श्री रोहित यादव, सचिव ऊर्जा विभाग, श्री अविनाश चम्पावत सचिव राजस्व विभाग,श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, सचिव, जल संसाधन विभाग,कमलप्रीत सचिव पीडब्ल्यूडी, तथा श्री संजय कुमार ओझा, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।