रायगढ़, । एनटीपीसी लारा में 30 अक्तूबर से चल रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का समापन समारोह 15 नवम्बर 2024 को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभरम्भ अनिल कुमर, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani
उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुमर ने कहा, सत्यनिष्ठा से कार्य करते हुए देश को एक विकाशित राष्ट्र बनाना है। सभी को सत्य और निष्ठा से कार्य करना है और अनैतिक कार्य नहीं करना है।
ये खबर भी पढ़ें : सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? – Pratidin Rajdhani
एनटीपीसी लारा में सतर्कता विभाग द्वारा 28 अक्तूबर से 3 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग की दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी वर्ग का समवेशी सहभागिता से मनाया गया। इसी दौरान कर्मचारीगण, गृहीनियों, सहयोगियों एवं ग्रामीण विद्यार्थियों एवं आम लोगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता, कर्मशाला, संगोष्ठी, सम्मेलन आदि आयोजित किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक
सभी प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रेरिता महिला समिति एवं बाल भवन की बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटका का मंचन किया गया। इस वर्ष की थीम है सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की उन्नति है।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें
ये खबर भी पढ़ें : भीगे हुए बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे
इस वर्ष अगस्त 16 से लेकर 15 नवम्बर 2024 तक त्रैमासिक निवारक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसकी अंतिम दिवस पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा प्रेरिता महिला समिति, रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), हरी शंकर पटेल, उप प्रबन्धक (सतर्कता), प्रेरिता महिला समिति की कार्यकर्ता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान