
कोरबा। बारिश भले ही तपती गर्मी से राहत देती हो, परंतु इसके साथ-साथ कई परेशानियां भी आ जाती है। खासकर शहर से लेकर गांव तक घरों में जहरीले सांपों का घुस आना इस मौसम की आम बात है। जब लगातार बारिश से सांपों के बिलों में पानी जाता है और बिल पानी से भर जाते हैं तो यह सुरक्षित जगह की तलाश करते हैं। और घरों में चले जाते हैं ऐसे में ग्राउंड फ्लोर या पहली मंजिल पर रहने वालों के लिए यह अधिक खतरा बनते हैं।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अब लोग जागरूक नज़र आते हैं पहले लोग सांपों को देखते ही मार देते थे वहीं अब रेस्क्यु टीम को जानकारी देते हैं ऐसा ही मामला रिश्दी बस्ती में देखने को मिला, जहां एक भारतीय नाग शिकार के लिए मुर्गी के बाड़े में घुसा तो उसको मारने की बजाए लोगों ने रेस्क्यू टीम को जानकारी देना ज्यादा जरूरी समझा, जिसके बाद बिना देरी किए घर वालों ने इसकी जानकारी वन विभाग के रेस्क्यू टीम जितेंद्र सारथी को दिया फिर कोरबा डीएफओ मयंक अग्रवाल को दिया गया और उनके निर्देशानुसार एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम मौके स्थल पर पहुंच कर पहले सांप को बाड़े में सुरक्षित रेस्क्यु कर थैले में डाला गया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सांस लिया। फिर उसे रेस्क्यू टीम ने दूर जंगल में छोड़ दिया गया।
डॉ सदल नाथ ने आम जानो से आग्रह करते हुए कहा की जब भी सर्प दंश हो तत्काल हस्पताल जाएं साथ ही सांप घर में घुस जाने पर भयभीत न होते हुए, रेस्क्यु के लिए तत्काल जितेंद्र सारथी एवं उनकी रेस्क्यु टीम को जानकारी दे।
कोरबा डीएफओ मयंक अग्रवाल ने सभी आम जानो से आग्रह किया है की वन्य प्राणी से संबंधित कोई भी मदद/जानकारी चाहिए तो तत्काल वन विभाग से संपर्क करे।