टेक्नोलॉजी
Trending

Jio का जबरदस्त प्लान आपको खुश कर देगा, इस प्लान से अनलिमिटेड WiFi और फ्री OTT का लें मजा

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का फाइबर ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी बड़ा यूजरबेस है. लाखों ग्राहकों के साथ जियोफाइबर देश की सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन इंटरनेट प्रोवाइडर बन गई है. अगर आप भी जियोफाइबर यूजर हैं और ऐसे इंटरनेट प्लान की तलाश में हैं जो किफायती होने के साथ-साथ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी देता हो तो जियो का 599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
हालांकि जियो का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 399 रुपये (+टैक्स) प्रति महीने का है. इस प्लान में आपको हर महीने 30Mbps की स्पीड और 3.3TB डेटा मिलता है. इसमें किसी भी ओटीटी ऐप का एक्सेस शामिल नहीं है. यह उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें सिर्फ ब्राउजिंग, वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन क्लासेज के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।

599 रुपये का जियो ब्रॉडबैंड प्लान
जियो का 599 रुपये (+ टैक्स) वाला प्लान भी 30Mbps स्पीड और 3.3TB डेटा (अगर आप फाइबर कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं) के साथ आता है. वहीं अगर आपके इलाके में फाइबर उपलब्ध नहीं है, तो जियो आपको AirFiber के जरिए 5G नेटवर्क पर हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया कराएगा, जिसमें करीब 1TB डेटा मिलेगा।
इस प्लान की खास बात यह है कि इसके साथ कई OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं, जो आपको बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलते हैं. इन ऐप्स में JioCinema (JioHotstar), SonyLIV, ZEE5, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe और ETV Win शामिल हैं.

इसके अलावा इस प्लान में ऑन-डिमांड लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी शामिल है, जिससे यूजर ऑनलाइन टीवी एंटरटेनमेंट भी देख सकते हैं. आपको बता दें, जियो के इस 599 रुपये वाले प्लान को आप छह महीने या 12 महीने के लिए भी खरीद सकते हैं. लंबी वैलिडिटी पर जियो अक्सर इंस्टॉलेशन चार्ज या डिवाइस कॉस्ट पर छूट देता है, जिससे यह प्लान और किफायती हो जाता है. वहीं, ज्यादा स्पीड के लिए आप दूसरे प्लान भी चुन सकते हैं.

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हरियाली तीज पर ट्राय करें ब्लाउज के ये शानदार डिजाइन Amazon पर ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Smart TV Amazon Prime Day 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – मिस न करें ये धमाकेदार डील्स 90s की इन बॉलीवुड हीरोइनों के सूट आज भी दे सकते हैं आपको रेट्रो और क्लासी लुक